जहानाबाद: आज लखावर टी 20 क्रिकेट चैम्पियनशिप का शानदार उद्धघाटन हुआ। उद्धघाटन मुकाबले में  गया की टीम ने हुलासगंज को 153 रनों की भारी अन्तर से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकट खोकर 242 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें पुरुषोत्तम ने नवाद 70 रनों की पारी खेली, इनके अलावा यशवनी राय ने 45, रोहित 30,और शशि ने 25 ऋणों के योगदान दिया। गेंदबाजी में  मंजीत ने 3, और दिलीप ने 2 विकट लिए।

242 रनों के पीछा करते हुए हुलासगंज की पूरी टीम मात्र 89 रनों पर  ऑल आउट हो गई, जिसमें राजू ने 19,सागर ने 12, और मंजीत ने 17 रन बनाए। गया की ओर से पुरुषोत्तम ने 2, मनीष ने 2,ऋषि ने 3, अविनाश ने 2 विकट लिए।अमित कुमार टुनटुन के द्वारा मैन ऑफ द मैच गया के पुरुषोत्तम को दीया गया जिसने 70 रनों की पारी खेली और दो विकट भी लिए।अंपायर की भूमिका जिला स्तरीय अंपायर शशि कुमार,और श्रीकांत शर्मा ने निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here