देहरादून : जिला क्रिकेट संघ देहरादून द्वारा आयोजित जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में आज चार मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में नेशनल स्कूल ऑफ़ क्रिकेट ने जीएसआर क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से,दूसरे में बारू स्पोर्ट्स क्लब ने RAO स्पोर्टिंग क्लब को 44 रनो से,तीसरे में लोड्स क्रिकेट एकेडमी ने महाकाल स्पोर्ट्स एकेडमी को और चौथे मुकाबले में पुरोहित क्रिकेट एकेडमी ने दून इंडियन क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से पराजित किया।

पहले मुकाबले में कार्तिक 162 रनो की शानदार शतकीय पारी खेली इसके अलावे निलक्ष ने भी नाबाद 92 रनो की पारी खेली। वही दूसरे मुकाबले में देवेश ने भी 90 रनो की शतकीय पारी खेली। तीसरे मुकाबले में गुरमन ने सबसे अधिक 77 रन बनाये। जबकि चौथे मुकाबले में अमन ने 49 रनो की पारी खेली। तो कुल चार मुकाबले में आज एक शतक और दो अर्धशतक लगा।

संक्षिप्त स्कोर :-

जीएसआर क्रिकेट एकेडमी- 260/8 (40.0 Ov) कार्तिक 162 रन। सात्विक 3,अभिनव 2 विकेट।
नेशनल स्कूल ऑफ़ क्रिकेट-261/7 (39.3 Ov) निलक्ष 92 रन नाबाद,अंश 41 रन। देवांश ,कार्तिक 2-2 विकेट।

बारू स्पोर्ट्स क्लब-226/5 (40.0 Ov देवेश 90 रन,आयुष 36 रन,मनमोहन 41 रन। शिवांग और सुमित 2-2 विकेट।
RAO स्पोर्टिंग क्लब -182/10 (37.3 Ov) अंशुमान 46,भूपेंद्र 41 रन। कनिष्क और राहुल 2-2 विकेट।

महाकाल स्पोर्ट्स एकेडमी- 153/10 (37.3 Ov) गुरमन 77 रन ,प्रिंस 40 रन। दिव्यांश 4 विकेट।
लोड्स क्रिकेट एकेडमी -157/5 (31.1 Ov) संस्कार 48 ,दिव्यांश 30 रन नाबाद। मो आसिफ दो विकेट।

दून इंडियन क्रिकेट एकेडमी-151/10 (28.4 Ov) मलकीत नाबाद 41 रन,सदाम और गौतम 22 -22 रन। अनमोल 4 ,राहुल 3 विकेट।
पुरोहित क्रिकेट एकेडमी -153/3 (30.5 Ov) अमन 49 नाबाद,अवनीत 46 रन नाबाद। अंश -गौतम 1-1 विकेट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here