पटना : Uc sports के तत्वावधान में हो WCPL के ट्राफी और ड्रेस का अनावरण पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आज हुआ, अनावरण के समय BCA के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, प्रणव पांडेय, टूर्नामेंट कमिटी की अध्यक्ष मधु शर्मा, सचिव रणधीर कुमार, टूर्नामेंट के लीगल कमिटी के सुजय सौरभ, वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रकाश कुमार सिंह, टूर्नामेंट कमिटी के उपाद्यक्ष मोहित शर्मा, ग्राउंड ओर लॉजिस्टिक इंचार्ज ललित शुक्ला, कमिटी के ट्रेजरर अनिमेश नारायण, चारो टीम की कप्तान सीखा सिंह, अंशु अपूर्वा, रचना सिंह, प्रीति प्रिया,

जबकि टीम के कोच संतोष कुमार, जीशान विन वाशी, अभिमन्यु कुमार, और कौशिक राज, जबकि मैनेजर ब्यूटी कुमारी, अजय मिश्रा, प्रिया किशोरी और भी कई लोग उपस्थित थे! बताते चलें कि WCPL का आगाज कल दिनांक 11 जून से आगाज होने वाला है,

इस प्रतियोगिता में चार टीम बनाई गई है, जो आपस मे लीग मैच खेलेगी और ऊपर की 2 टीम फाइनल में 14 तारीख को महामुकाबले में जाएगी।उक्त बात की जानकारी WCPL के सचिव रणधीर कुमार ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here