सासाराम:  रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सुनील ज्वाला मेमोरियल ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कैमूर Xl बनाम भोजपुर B के बीच फजलगंज स्टेडियम मैदान में खेला गया।

इस आशय की जानकारी क्रिकेट संघ की सलाहकार प्रवक्ता कल्पना कुमारी जी ने दिया। ने बताया कि विजेता टीम को मुख्य अतिथि डॉ अमित कुमार एवं संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने ट्रॉफी प्रदान किया।जबकि उप विजेता टीम भोजपुर B को शेखर पासवान एवं सुमन जी ने ट्रॉफी प्रदान किया।

कैमूर XI ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । कैमरे XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खो के 159 रन का स्कोर खड़ा किया। कैमूर XI की तरफ से फैजान 36 रन, प्रिंस 33 रन , गोपी नॉट आउट 23 रन भोजपुर B के तरफ से गेंदबाजी करते हुए बिट्टू 3 विकेट, परवीन 2 विकेट, एवं विशाल , आदित्य रोशन, ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पिछा करने उतरी भोजपुर B ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19.1 वे ओवर मे 138 रन पर आल आउट हो गई। भोजपुर B I के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विशाल ने 50 रन, रंजन ने 18 रन । कैमूर XI के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल, ने 3 विकेट लिया, दानिश एवं रोहित, विकास ने 2-2 विकेट एवं प्रयमें ने 1विकेट लिया।कैमूर XI ने यह मैच 21 रनो से जीता।मैन ऑफ द मैच का अवार्ड कैमूर के गेंदबाज विशाल दास को दिया गया।

निर्णायक के रूप, सतीश कुमार, उज्जवल कुमार. स्कोरर- वर्चस कुमार,कमेंटेटर संतोष कुमार ओझा उर्फ छोटन जी थे।मख्य अतिथि डॉ अमित कुमार अतिथि रुप ‍में मो० इंनामुद्दीन खान चंद्रशेखर पासवान रवि भूषण पाण्डेय शेखर शैलेश रवि, पप्पू सिंह चंद्रेश्वर सिंह कमलेश पासवान वैभव कुमार पिंकू सिंह,मिलिन्द तिवारी, संजू बाबा, कपिल कुमार, ऋषि कुमार, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here