पटना : आज को संध्या 4 बजे से वार्ड संख्या -48 के मदरसा इस्लामिया समसूल होद कनिय के खेल मैदान में आयोजित “शहीद शिवनंदन प्रसाद चन्द्रवंशी मेमोरियल 9 A side फुटबॉल टूर्नामेंट” का फाइनल मुकाबला सिटी ऐथलेटिक क्लब एवं पटना विरियर्स फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।
बड़े ही रोमांचक मुकाबले में सिटी ऐथलेटिक क्लब ने पटना वारियर्स फुटबॉल क्लब को 2 के मुकाबले 1 गोल से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताव अपने नाम किया। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सिटी ऐथलेटिक क्लब के गौतम कुमार, दिपांशु, अजय, आरिफ एवं पटना वारियर्स फुटबॉल क्लब के गोलकीपर नितेश, सहमीर नादिर एवं विशाल का प्रदर्शन बेमिसाल रहा। इस मैच के मुख्य निर्णायक मिथिलेश कुमार, गौरव राज(सहायक),संजय रजक (सहायक), और जय कुमार रजक थे।
विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को माननीय पार्षद वार्ड संख्या -48 सह सदस्य सशक्त स्थायी समिति श्री इन्द्रदीप कुमार चन्द्रवंशी, श्री जवाहर प्रसाद यादव, श्री दिलीप सिंह चन्द्रवंशी, मोहम्मद सहाबूदिन, नन्द किशोर प्रसाद (कोच), श्री बब्लू रजक एवं श्री विजय रजक , श्री चन्द्रशेखर कुमार मुन्ना के द्बारा प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट का संयोजन श्री ओम प्रकाश यादव ने। स्वयं सेवी संस्थान “प्रवीण” द्बारा आयोजित इस टूर्नामेंट में सहयोग योद्धा DEFENCE EDHUHUB PVT. LTD. भिखना पहाड़ी पटना द्बारा किया गया।