लंदन : आगामी 1 जून से इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम एकलौता टेस्ट मुकाबला खेलेगा। जिसके लिए लीसेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्म अप मैच के लिए भारत की टीम के नाम सामने आए हैं। इसमें भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी विपक्षी टीम लीसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे।

भारतीय टीम का वॉर्म अप मुकाबला गुरुवार से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम के साथ ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद जुड़े हैं। उनके अलावा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी बाद में पहुंचे हैं।

भारतीय टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी में बाकी खिलाड़ियों को रखा गया है। जबकि लीसेस्टरशायर की टीम के तरफ से भारत के खिलाफ भारत के ही चार खिलाडी खेलेंगे। चार खिलाड़ी विपक्षी टीम में जाने के बाद मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद की जा सकती है।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (कीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

लीसेस्टरशायर की टीम

सैम एवांस (कप्तान, रेहान अहमद, सैम बेट्स (कीपर), नेट बॉली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुईस किम्बर, अबी सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पन्त, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here