देहरादून : डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित जिला अंडर -19 क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला SAPIENCE CRICKET ACADEMY और MAHAKAAL SPORTS ACADEMY PVT LTD के बीच खेला गया .यह मुकाबला तनुस क्रिकेट मैदान पर खेला गया .

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SAPIENCE CRICKET ACADEMY की टीम ने 38.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाया .जिसमे यश चौहान 58 रन ,हिमांशु 18 और आशीष 15 रन बनाये .गेंदबाजी में मो.आसिफ 3 विकेट,गुरमान और प्रिंस दो -दो विकेट झटके .

जबाब में उतरी MAHAKAAL SPORTS ACADEMY PVT LTD की टीम बिना विकेट खोए 24.1 ओवर में मो.आसिफ के नाबाद 80 रन और गुरमान छाबरा के नाबाद 56 रन बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया .

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here