पटना : बिहार पिकलबॉल संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला पिकलबॉल संघ द्वारा कुशवाहा आश्रम हाजीपुर, वैशाली में एकदिवसीय वैशाली ओपेन डबल्स पिकलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अमितेश व प्रेम कुमार की जोड़ी ने जितेन्द्र व हिमांशु राज की जोड़ी को 11-9,11-8 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जबकि तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पंकज व आदित्य गुप्ता की जोड़ी ने रंजन व अपूर्व की जोड़ी को 11-3,11-4 से पराजित किया।

फाइनल मैच के उपरांत विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हाजीपुर राघव दयाल,हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष संगीता कुमारी,प्रदेश महासचिव राजद अनिल चन्द्र कुशवाहा, जदयू नेता कमल प्रसाद सिंह, राजेन्द्र बनफूल ने किया।

अतिथियों का स्वागत जिला सचिव रवि रंजन कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश शुभांगी ने किया। इस अवसर पर बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार,शिक्षक नेता पंकज कुशवाहा,भाजपा नेता प्रेम सिंह कुशवाल जदयू नेता पप्पू सिंह,वार्ड पार्षद हाजीपुर मंटू पटेल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here