आज भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला मंगलवार को लंदन में खेला जाना है। टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अंतिम टी20 में जीत दर्ज की थी, ऐसे में उनका प्रयास भी पहले एकदिवसीय मुकाबले में जीत हासिल करना होगा।

इंग्लैंड और भारत के बीच अब तक खेले गए मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 103 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इनमें इंग्लैंड ने 43 और भारत ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है। दो मुकाबला टाई रहे हैं और तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। भारतीय टीम से विराट कोहली के ग्रोइन इंजरी की खबर है। ऐसे में शायद वह बाहर हो सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत टीम

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पन्त, रविन्द्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, मैट पार्किन्सन, रीस टॉपली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here