दिल्ली : स्थानीय मैदान मे खेले जा रहे टैलेंट क्रिकेट कप अंडर-19 टी -20 क्रिकेट मे आज का मुकाबला जी.एस हैरी और आरबीसीसी क्लब के बीच खेला गया।

जी.एस हैरी क्रिकेट एकेडमी की टीम पहले खेलते हुई 20 ओवर मे 189 रन बनाये जिसमे संदीप सिसोदिया 95 रन, शोएब अख्तर 35 रन, अजय खेड़ा 25 रन बनाये। गेंदबाजी मे राकेश खेड़ा तीन और संजय रैना दो विकेट झटके।

आरबीसीसी क्लब की टीम जबाब मे 18.3 ओवर मे 110 रन बनाये और टीम 79 रनो से हार गया। टीम के लिए अजय 25 रन, पियूष 21 रन और मनीष 16 रन बनाये। गेंदबाजी मे रितेश 3 और अवजोत 2 विकेट झटके। मैन ऑफ़ द मैच संदीप सिसोदिया को दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here