पटना : बाबू राम नारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 16 का उद्घाटन मुकाबला एलपीएस क्रिकेट क्लब जगदीशपुर बनाम अर्जुन क्रिकेट एकेडमी बेतिया के बीच खेला गया।IMG-20220717-WA0057-300x180 बाबू राम नारायण सिंह मेमोरियल अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज

जिसमें अर्जुना क्रिकेट एकेडमी बेतिया ने एलपीएस क्रिकेट एकेडमी को 41 रन से हराया। टॉस एलपीएस ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए अर्जुना क्रिकेट एकेडमी ने सभी विकेट खोकर 129 रन 19.2 ओवर में बनाया।

जवाब में उतरी एलपीएस क्रिकेट क्लब जगदीशपुर महज 88 रन पर ऑल आउट हो गई 16 ओवर में । विजेता टीम के ज्ञासुद्दीन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजित किया गया। सबो का स्वागत आयोजन सचिव रोहित यादव ने किया। इस मौके पर कोच रंजन रॉय और एसएसआर स्पोर्ट्स फाउंडेशन के महासचिव शंकर राय भी मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here