पटना : माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) से जुड़े मामले की सुनवाई निर्धारित है।बीसीसीआई द्वारा माननीय कोर्ट में दायर I.A NO-49930/2020 पर कई मामले की सुनवाई होगी।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन( बीसीए ) में व्याप्त अराजकता, खिलाड़ियों से पैसे के लेन-देन, संघ के संविधान के विपरीत कार्य करने, बिहार के बाहर के खिलाड़ियों को पैसा और पैरवी के बल पर खिलाने समेत कई मामले को आईसीपीपीसीबी को माननीय सुप्रीम कोर्ट में उटाएगा।

इंडिपेंडेंट क्रिकेट प्लेएर्स प्रोटेकशन काउन्सिल ऑफ बिहार के जेनरल सेक्रेटेरी, बी॰सी॰ए॰ के पूर्व प्रवक्ता एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा की पूर्व से दायर केस को मेन्शन कर आईआईपीसीबी सभी मामले की सुनवाई का आग्रह करेगा।

सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता श्री ए.के पाण्डेय केस की सुनवाई करने की वकालत आईआईपीपीसीबी की ओर से करेंगे। साथ ही बीसीसीआई का नया चुनाव लोढ़ा कमिटी के अनुसार कराने का निवेदन कोर्ट से करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here