पटना। आगामी 30 से 31 जुलाई तक स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में पटना जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में पटना जिला सीनियर मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पटना जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन उपेंद्र कुमार सिन्हा ने दी।

इस प्रतियोगिता के दौरान 35 साल से लेकर 75 साल तक पुरुष व महिला एकल और युगल स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। भाग लेने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि इसी के आधार पर अगले साल फरवरी में होने वाली राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पटना टीम का गठन किया जायेगा। मुकाबले सुबह 8 बजे से खेले जायेंगे। विशेष जानकारी व इंट्री के लिए पटना जिला बैडमिंटन संघ के संयोजक कुमार संदीप से संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 9471867605 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here