पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने एनसीए द्वारा जारी पत्रांक संख्या:- 2050 /01 लेवल- 2 कोर्स/एनसीए दिनांक 5 अगस्त 2022 के आलोक में एनसीए लेवल-1 कोर्स कर चुके बिहार के खिलाड़ियों से 8 अगस्त तक आवेदन मांगा है।

जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ मनीष राज द्वारा बीसीए की वेबसाइट पर यह सूचना जारी किया गया है कि वैसे सभी खिलाड़ी जो एनसीए लेवल – 1 कोर्स में 70% से अधिक अंक प्राप्त कर चुके हैं व बीसीसीआई के नियमानुसार जो level-2 कोर्स करने की पात्रता रखते हैं और जो level-2 कोर्स करने चाहते हैं।

वैसे सभी खिलाड़ी एवं कोच अपना विस्तृत विवरण सहित बीसीए के सीईओ मनीष राज के ईमेल आईडी:-ceo@biharcricketassociation.com पर पर 8 अगस्त 2022 तक ईमेल कर सकते हैं।
8 के बाद प्राप्त विवरण को संज्ञान में नहीं लिया जाएगा।
विशेष जानकारी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here