पटना : बिहार राज्य बॉल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन सितंबर के दूसरे सप्ताह में नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न स्थलों पर किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी। लीग में खेलने वाली चार विभिन्न टीमो के चयन के लिए थाना बिहपुर ( नवगछिया ) में 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

प्रीमियर लीग के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नगद इनाम दिया जायेगा। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी नवगछिया जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार के मोबाइल नंबर -9973648391 व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार के मोबाइल नंबर 7654849533 से संपर्क स्थापित कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here