पटना : पूर्व आइपीएस अफसर सह पूर्व झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन मंगलवार की सुबह 3बजे हार्ट अटैक के बाद हो गया हैं.

इसपर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव सह वर्तमान बीसीए एडवाइजरी कमिटी के अध्यक्ष अजय नारायण शर्मा ने दुःख व्यक्त करते हुई नम आँखों से श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने बताया कि अमिताभ चौधरी को सिविल सेवा के साथ क्रिकेट मे काफ़ी रूची रही है वह 2005 मे बिहार क्रिकेट संघ से अलग हुई संस्था झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने थे और राज्य मे क्रिकेट के विकास मे उनके महत्व को नहीं भूला सकता।

अमिताभ चौधरी 2002 में बीसीसीआइ के मेंबर बने. 2005 में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने. 2003-2009 के दौरान टीम इंडिया के मैनेजर बने. 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए चौधरी ने गृह विभाग में विशेष सचिव (एडीजी रैंक) के पद से वीआरएस ले लिया. जेवीएम से टिकट मिलने पर चुनाव लड़ा, लेकिन 67 हजार वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here