मधुबनी : मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ समिति के चेयमैन ओंकार नाथ झा ने जिला के सभी रजिस्टर्ड 20 क्लबों के पदाधिकारियों को सूचित किया है कि जिले में चुनाव व क्रिकेट संचालन के लिए जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में शाम 4 बजे से 5 बजे तक तदर्थ समिति के संयोजक कालीचरण से मिलकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मधुबनी जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा ने जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह से जिला संघ का वेबसाइट और फेसबुक संचालन का प्रभार मांगा था जो अभीतक नही मिलने के कारण क्लबों को सूचना देने में बहुत दिक्कत हो रहा है।

इसकी जानकारी बिहार क्रिकेट संघ त्रि सदस्यीय जांच समिति व बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष को भी दे दिया गया है।
बताते चलें कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति का चुनाव 26 अगस्त 2022 को है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here