पटना। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी, पटना बिहार की अंडर- 23 और अंडर-19 की टीम तीन एक दिवसीय मैच और तीन टी-20 मैच का सीरीज खेलने सोनीपत पहुंची।

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच व मेंटोर कृष्णा पटेल ने बताया कि बिहार से 25 सदस्यीय क्रिकेट टीम आज हरियाणा के सोनीपत पहुंची और गोहाना बाईपास स्थित वातानुकूलित राजश्री होटल में ठहरी हुई है। जहां कल 22 अगस्त से 26 अगस्त 2022 तक ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी सोनीपत हरियाणा और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी पटना बिहार के बीच एकदिवसीय और टी20 मुकाबले खेले जाने हैं।

वहीं कल 22 अगस्त को एकदिवसीय मुकाबला से इस सीरीज का आगाज होगा और प्रत्येक दिन अंडर- 23 व अंडर- 19 टीम का अलग- अलग खेल मैदान पर एक- एक मुकाबले खेले जाएंगे।वहीं टी-20 सीरीज का एक-एक मुकाबला दूधिया रोशनी में खेली जाएगी।

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के टीम मैनेजर व क्रिकेटर प्रभात कुमार सिंह के साथ बिहार के उदयीमान खिलाड़ी निशांत कुमार, स्वराज सिंह राठौर, कुमार आर्यन, कुंदन कुमार, पंकज सिंह, अभिषेक कुमार, विकास राय, सुयश , विकास कृष्णा, विशाल कुमार करण, अमन कुमार, रवि कुमार, मोहित कुमार, अंकित कुमार, कुमार शान, हर्ष रंजन, नीरज राय, रोहित कुमार शर्मा, शुभम कुमार, निखिल सिंह, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार (जूनियर), और शुभम कुमार (जूनियर) शामिल हैं।
आज संध्या समय में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम अभ्यास सत्र के दरमियान हरियाणा के सोनीपत में जमकर पसीना बहाएंगे जबकि सीरीज समाप्त होने के उपरांत 27 अगस्त को टीम पटना वापस लौटेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here