पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 23.08.2022 से सीनियर वर्ग का कैंप आयोजित किया जाएगा था । इस संदर्भ में सूचित किया जाता है कि मौसम की प्रतिकूलता के कारण इस कैंप को 1 सितंबर से तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा।

इन कैंप के लिए खिलाड़ियों के नाम नीचे दिया गया है जिनके चयन का आधार निम्न हैं:

1- विगत सत्र 2021-22 में सीनियर बीसीसीआई के द्वारा आयोजित मुस्ताक अली टी-20, विजय हजारे एक दिवसीय टूर्नामेंट तथा रणजी ट्राफी के मैचों के टीम के सदस्य रहे खिलाड़ी।

2- हाल के दिनों में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित हेमन ट्राफी के सभी मैचों में छह विकेट से अधिक लेने वाले खिलाड़ी तथा 150 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी।

इसकी सुचना देते हुई बीसीए  ने कहा कि” अगर किसी भी खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन उपरोक्त स्तर का हुआ है, तथा उनका नाम इस सूची में नहीं आया हो तो वो अपने प्रदर्शन की विवरण के साथ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मेल bca@biharcricketassociation.com पर सूचित करें, उनका नाम शीघ्र जोड़ा जाएगा।

खिलाड़ियों कि चयनित लिस्ट इस प्रकार से है :-

Players-List-with-Camps-Dates-1-1128418698157259-300x212 बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अब सीनियर खिलाड़ियों का कैंप 1सितंबर से, खिलाड़ियों कि लिस्ट जारी Players-List-with-Camps-Dates-1-2128418754030071-300x212 बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अब सीनियर खिलाड़ियों का कैंप 1सितंबर से, खिलाड़ियों कि लिस्ट जारी Players-List-with-Camps-Dates-1-3128418784699342-300x212 बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अब सीनियर खिलाड़ियों का कैंप 1सितंबर से, खिलाड़ियों कि लिस्ट जारी Players-List-with-Camps-Dates-1-4128418816991634-300x212 बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अब सीनियर खिलाड़ियों का कैंप 1सितंबर से, खिलाड़ियों कि लिस्ट जारी Players-List-with-Camps-Dates-1-5128418836200280-300x212 बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अब सीनियर खिलाड़ियों का कैंप 1सितंबर से, खिलाड़ियों कि लिस्ट जारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here