बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मे गोल्ड जितने वाली रूपा रानी तिर्की को किया गया सम्मानित

0

रामगढ़ : झारखंड विकास न्यास एवं रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आज होटल स्पाइस गार्डन के बैंक्वेट हॉल में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की लॉन बॉल्स की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली रामगढ़ की जिला खेलकूद पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पाण्डेय, भा. पु. से. ने रूपा रानी तिर्की को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ एथलीट एवम कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों में गोला फेंक स्पर्धा में पदक विजेता जसपाल मंगल किशोरिया एवं फुटबॉल में कई अंतरराष्ट्रीय बालिका खिलाड़ी तैयार करने वाले प्रशिक्षक आनंद गोप को भी शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इसी मौके पर जेपीएससी में रामगढ़ जिले के सभी 13 सफल अभ्यर्थियों को भी राधाकिशन स्मृति पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण में व्यस्त रहने के कारण इनके सम्मान उनके परिजनों ने प्राप्त किए। इस मौके पर रूपा रानी तिर्की ने बर्मिंघम में अपना पहला ही मैच हारने के बाद स्वर्ण पदक जीतने की रोमांचक कहानी बताई। मुख्य अतिथि ने रूपा रानी तिर्की की उपलब्धि को देश, झारखंड और रामगढ़ के लिए अतुलनीय बताया और उम्मीद की कि उनकी उपलब्धि से युवाओं खासकर बालिकाओं और सरकारी सेवा में कार्यरत लोगों को खेलकूद से जुड़ने और इसे गंभीरता से लेने की प्रेरणा मिलेगी। श्री पाण्डेय ने जेपीएससी के सफल अभ्यर्थियों को झारखंड के विकास में समर्पित भाव से काम करने और इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन ने और संचालन झारखंड विकास न्यास के अध्यक्ष बसंत हेतमसरिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय गनौरी ने किया। अतिथियों का स्वागत पुस्तक भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शंकर चौधरी, डीएवी स्कूल्स की सहायक क्षेत्रीय निदेशक उर्मिला सिंह, अनमोल सिंह, डॉ अशोक बेरलिया, हरपाल सिंह, मनजी सिंह, पन्नालाल राम, अमित साहू, महेश बंसल, बलराम सिंह, डॉ बी एन ओहदार, सतीश गुप्ता, आनंद हेतमसरिया, धनंजय कुमार पुटूस, प्रो उमा सेनगुप्ता, प्रो सरोज सिंह, सुरेंद्र सिंह होरा, नीरज सिन्हा, शिवनंदन प्रसाद, बासुदेव महतो सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here