गोपालगंज : जिला क्रिकेट संघ गोपालगंज के के चुनाव में आज 5 पदों के लिए सभी प्रत्याशी निर्विरोध घोषित किए गए जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रभात कुमार पांजा, सचिव पद के लिए साकेत गिरी, उपाध्यक्ष के लिए राकेश गिरी, संयुक्त सचिव के लिए रोहन जायसवाल और कोषाध्यक्ष के लिए सैयद अयाजउद्दीन अशरफ उर्फ फिरोज निर्विरोध निर्वाचित किए गए।

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा पर्यवेक्षक के रुप में अरविंद कुमार सिंह को चुनाव संपन्न कराने के लिए भेजा गया था।बीसीए के लोकपाल के आदेश के आलोक में तदर्थ कमेटी द्वारा परवेज हसन को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया था। विभिन्न 5 पदों के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे,इसमें से एक प्रत्याशी का प्राधिकृत पत्र नहीं होने की वजह से नामांकन रद्द किया गया।

अन्य दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिए।आज के चुनाव में जीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रवंश गिरि जी,पूर्व सचिव कुमारवंश गिरी जी, संयुक्त सचिव मनीष किशोर नारायण और कोषाध्यक्ष कुमार रवि जी द्वारा विजयी प्रत्याशियों को माल्यार्पण किया गया और उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here