पटना। सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में खेल दिवस के अवसर आगामी 27 अगस्त को होने वाले खेल सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

इस सम्मान समारोह में पटना के क्रिकेट दिग्गज, क्रिकेटर प्रोमोटर, महिला क्रिकेटर, उदीयमान प्लेयर समेत कई खेलों की खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारीओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर की प्राचार्या शोविका यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र राय मुख्य अतिथि होंगे जबकि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी और बिहार क्रिकेट संघ के त्रिस्तरीय कमेटी के संयोजक संजय कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन के अवसर पर स्कूलों बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here