गोपालगंज : डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन गोपालगंज के पहले आम सभा की बैठक में आगामी सत्र 2022-23 को ध्यान में रखते हुए सचिव साकेत गिरि के द्वारा अंडर-16 लीग मैच के आयोजन की स्वीकृति दी गई।

जिला संघ द्वारा 1 सितंबर से 5 सितंबर तक जिले के सभी अंडर 16 खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि तय की गई है। इच्छुक खिलाड़ी डीसीए गोपालगंज के फेसबुक अकाउंट से,या मानिकपुर स्थित कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले सकते हैं और उसे भरकर 5 सितंबर 2022 तक कार्यालय में अवश्य जमा कर दें। सहायता के लिए आप +91 99398 62801पर सम्परक करें !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here