पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रूल्स & रेगुलेशन के प्रावधानों तथा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता के लिए प्राप्त आवेदन एवं त्रिसदस्यीय कमिटी के साक्षात्कार के उपरांत श्री दिलीप सिंह (चेयरमैन-त्रिसदस्यीय कमिटी) के अनुशंसा एवं दिंनाक 28-08-2022 को हुई वार्षिक आम सभा में चर्चा के पश्चात लिए गए निर्णय के अनुसार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निम्न चयनकर्ता समिति का गठन किया गया है, जिनके चेयरमैन एवं सदस्यों के नाम निम्नलिखित है।

पुरुष चयन समिति

अनंत प्रकाश – चेयरपर्सन
सिद्धार्थ राज सिन्हा – मेंबर
विष्णु शंकर – मेंबर

जूनियर क्रिकेट कमिटी

विकाश कुमार – चेयरपर्सन
कुंदन कुमार – मेंबर
प्रभात कुमार – मेंबर

महिला सिलेक्शन कमिटी

लवली राज – चेयरपर्सन
आनंद प्रताप – मेंबर
संजना रॉय – मेंबर

सभी चयनकर्ताओ को दिनाक 01-09-2022 को सुबह 11:00 बजे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया। इसकी सुचना बीसीए के वेबसाइट पर उपलब्ध है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here