पटना : आज अनार कुंज श्री ज्वाला पथ गौरक्षणी कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में 8 सितंबर 2022 को खेल प्रेमी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के भूतपूर्व प्रवक्ता एवं भूतपूर्व एथलेटिक एवं क्रिकेट संघ के सचिव तथा भव्य खेलो के आयोजन करता स्वर्गीय सुनील ज्वाला जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर निरंतर 13 वर्षों से आयोजित भव्य सुनील ज्वाला स्मृति मैराथन दौड़और जूनियर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।।

जिसमें जिले के एवं जिले से बाहर के पुरूष एवं महिला प्रतिभागी भाग ले सकते है यह मैराथन दौड कुम्हऊ गेट सासाराम से प्रारंभ होकर न्यू फजलगंज स्टेडियम में समाप्त होगा इस मैराथन में भाग लेने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।।

एवं न्यु फजलगंज स्टेडियम में जूनियर क्रिकेट मैच शुभारंभ सुबह 8:00 बजे से किया जायेगा।इस आशय की जानकारी संघ कि अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने दी। उन्होंने बताया की सुबह 05:30 AM से दौड़ कुम्हऊ गेट से शुरू किया जायेगा ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here