भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सुरेश रैना ने कहा है कि वो अब विदेशी टी20 लीग में खेलेंगे।अब सुरेश रैना को बीबीएल,श्रीलंका लीग,बांग्लादेश लीग जैसे लीग मैचों में खेलते देखेंगे।

दैनिक जागरण समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक रैना ने कहा है कि इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी भी ले लिया है और बीसीसीआई को भी इस बारे में बता दिया है। रैना के टी20 लीग्स में खेलने का मतलब ये हुआ कि वो अब भारत में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल नहीं खेलेंगे।

आपको मालूम हो की भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये नियम बना रखा है कि अगर किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी टी20 लीग्स में खेलना है तो सबसे पहले उसे भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेना होगा। चुंकि रैना ने एनओसी ले लिया है तो फिर इसका ये मतलब है कि वो अब आईपीएल में नहीं दिखेंगे। उनके आईपीएल से संन्यास लेने पर फैंस काफी दुखी हैं और ट्विटर पर काफी प्रतक्रियाएं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here