रोहतास : बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 19 टूर्नामेंट के लिए दिनांक 11 सितंबर से 14 सितंबर तक पटना के कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी, नहर रोड नहरपूरा,फुलवारीशरीफ एम्स,पटना में सुबह 9 बजे से ट्रायल (चयन) प्रक्रिया आयोजित किया जा रहा है रोहतास जिले का ट्रायल 13 सितंबर को होना  है।

रोहतास जिला क्रिकेट संघ की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में यह निर्णय लिया गया और कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने चयन समिति का गठन किया जिसमे वैभव कुमार,संजू बाबा को चयनकर्ता बनया गया है।।

दिनांक 12 सितंबर को A.B क्रिकेट अकादमी में जिला के सभी क्लबों के अंडर 19 बच्चों का रजिस्ट्रेशन पूर्व में रजिस्टर्ड किए गए बच्चों ही इस ट्रायल में भाग ले सकेंगे है उस में भाग लेने हेतु नव खिलाड़ियों की सूची बी.सी.ए में भेजी जाएगी।

ट्रायल A.B क्रिकेट अकादमी मैदान बनरसीया बेदा सासाराम में आयोजित किया जाएगा। ट्रायल सुबह 10:00 बजे से शुरू किया जायेगा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here