देहरादून : बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले महिला अंडर-19 ट्रॉफी में भाग लेने के लिए उत्तराखंड की महिला अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। आपको मालूम हो की पिछले सीजन की चैम्पियन है उत्तराखंड की महिला टीम। इस बार एक बार फिर से चैंपियन बनने के लिए तैयार है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने महिला अंडर-19 खिलाडी की टीम लिस्ट जारी कर दी है साथ ही इसके लिए स्पोर्टिंग स्टाफ की लिस्ट भी जारी की है। टीम की कमान नंदिनी कश्यप के हाथो में सौंपा गया है जबकि पूजा राज को उपकप्तान बनाया गया है । जबकि टीम कोच अनघा देशपांडे है।

चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार से है :-

  • नंदिनी कश्यप(कप्तान),
  • पूजा राज(उपकप्तान),
  • नीलम भरद्वाज,
  • रघवी बिष्ट,
  • कनक तापड़िया,
  • निशा मिश्रा,
  • साक्षी जोशी,
  • जिज्ञाषा तोमर,
  • शगुन चौधरी,
  • अंकिता शाह,
  • दीपिका चाँद ,
  • आरती राणा,
  • मीनाक्षी,
  • मन्नू पपलोआ,
  • जैसाल ठाकुर।

टीम स्टाफ

  • मैनेजर- दीपाली गौरांग,
  • फिजियो-मीनाक्षी नेगी,
  • कोच -अनघा देशपांडे,
  • ट्रेनर -नीता कुंबंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here