पटना : आज दिनांक 18-09-22 को श्री रामनंदन युवक परिषद परिसर के खेल मैदान में आईनबॉल एसोसिएशन बिहार की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री श्रवण कुमार सिंह संरक्षक, आईनबॉल एसोसिएशन बिहार सह प्रमुख, पंचायत समिति गायघाट के द्वारा की गई।

बैठक में श्री बिपिन कुमार सिंह (संरक्षक), श्री मनीष कुमार (संरक्षक), श्रीमती रिचा कुमारी (अध्यक्ष), श्री राहुल कुमार सिंह, (उपाध्यक्ष), रंजन कुमार (सचिव), बलराम कुमार (चेयरमैन टेक्निकल कमिटी), गायघाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीत सिंह, पंचायत समिति बरुआरी शशांक शेखर चौहान , पैक्स अध्यक्ष लादौर प्रवीण कुमार सिंह , आलोक कुमार सिंह, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील सिंह , अभिषेक आनंद, विकाश कुमार शामिल हुए।

बैठक में रंजन कुमार सभी सदस्यों को इस बात से अवगत कराया कि “आईनबॉल फेडरेशन (इंडिया) के द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय आईनबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार को मेजबानी सौंपा गया है। ” गायघाट पंचायत प्रमुख, श्री श्रवण कुमार जी ने नेशनल चैंपियनशिप 15- 18 अक्टूबर तक करवाने की घोषणा किए।सभी सदस्यों ने इस बात पर हर्ष जाहिर करते हुए गायघाट पंचायत प्रमुख, श्री श्रवण कुमार सिंह एवम श्री रंजन कुमार, सचिव, आईनबॉल एसोसिएशन बिहार को आयोजन समिति के गठन के लिए अधिकृत किया। इस प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यो से महिला एवं पुरुष की टीम भाग लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here