मोतिहारी : ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ ने बीसीए अंडर-16 ट्रायल मे भाग लेने के लिए खिलाड़ियों लिस्ट जारी कर दिया गया है।

उपरोक्त सूची में अंकित सभी खिलाड़ी अपना आवासीय प्रमाण-पत्र,आधार कार्ड,जन्म-प्रमाण-पत्र(कंप्यूटराइज्ड),विद्यालयीय प्रमाण-पत्र,बैंक एकाउंट(पास-बुक) और अपने माता-पिता के आधार कार्ड के साथ कल सुबह(27 सितंबर)तक हरहाल में राशिद जमाल खान से मिलकर अपने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करा लेंगे ताकि अंतिम सूची को ट्रायल हेतु बीसीए को प्रेषित किया जा सके। संपर्क न 8709284906, व्हाट्सप्प न 9525272109।।

चयनित खिलाड़ियों लिस्ट इस प्रकार से है :-

  1. अमन मिश्रा, आदित्य कुमार, अर्जुन कुमार, अभिजीत कुमार, सत्यम कुमार, अमन राज, रोहित कुमार,लालतेश्वर भदौलिआ, अंशु राज, केशव कुमार, अतुल कुमार, बिपिन कुमारj, आदर्श कुमार, आसिफ मुस्तफा, आर्यन रहमान खान, जलाल, अभिषेक गुप्ता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here