पटना : बिहार क्रिकेट संघ(अध्यक्ष गुट राकेश तिवारी ) ने बीसीसीआई के सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम की घोषणा आशुतोष अमन की अगुवाई में कर दी है। लेकिन एक और टीम लिस्ट सोशल मीडिया में वायरल है जिमसे टीम का कप्तान लखन राजा को बनाया गया है।

पहले एक बार वायरल टीम लिस्ट देख लेते है:-

  • बाबुल कुमार,
  • लखन राजा(कप्तान),
  • यशस्वी ऋषभ
  • प्रणव कुमार,
  • ऋतिक राजेश,
  • प्रकाश बाबू,
  • शिवम् एस कुमार
  • सूरज शर्मा,
  • संतोष कुमार(उपकप्तान),
  • हर्ष प्रकाश,
  • प्रशांत श्रीवास्तव,
  • प्रशांत कुमार सिंह,
  • जफर इमाम,
  • हर्षित,
  • सिद्धांत विजय,
  • शशि आनंद,
  • सरफ़राज़ असरफ

स्टैंड बाई :-अलबेला,राजू यादव,सक्ष्म कश्यप

इस टीम लिस्ट को देखकर लगता है कोई जानबूझ कर टीम लिस्ट वायरल करने का प्रयास किया है। इसमें कई ऐसे नाम है जिन्हे कोई जानता तक नहीं है किस जिले से है इसका भी पता नहीं है। हालांकि वायरल लिस्ट होने के बाद सोशल मीडिया में इसे सचिव गुट संजय कुमार द्वारा जारी लिस्ट बताया जा रहा है लेकिन इस लिस्ट में किसी का हस्ताक्षर भी नहीं है।

हालांकि की सचिव गुट के संजय कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा यह लिस्ट मेरे तरफ से नहीं जारी किया गया है। इस लिस्ट में किसी का हस्ताक्षर भी नहीं है। खेलबिहार इसकी पुष्टि नहीं करता है की कौन और किस तहत इसे जारी किया गया। बस आप लोगो के बीच वायरल लिस्ट को रखा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here