पटना : जब इसान के हौसले और खवाहिशे बड़ी हो तो उम्र और परिस्थितियां मायने नहीं रखती इसी को चरितार्थ करने वालों में से एक हैं क्रिकेट के सलामी और खब्बू बल्लेबाज़ और देश के जाने- माने काॅमर्स और मैनेजमेंट गुरु प्रो० डॉ० सुनील कुमार सिंह।

बिहार क्रिकेट के उत्थान और निमार्ण में डॉ० सुनील का योगदान सराहनीय रहा है, जेनिथ काॅमर्स एकेडमी के संस्थापक और आईआईएम जैसे प्रसिद्ध काॅलेज से प्रबंधन का कोर्स कर चुके श्री सुनील पिछले 20 साल से निरतंर पूरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते चले आ रहे हैं , भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा नाम ईशान किशन और कई बड़े खिलाड़ी इनके द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल चुके हैं।

श्री सुनील के द्वारा किये गये इन्हीं उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य के कारण भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान लिटिल मासटर सुनील गावस्कर दिल्ली में 12 अक्टूबर 2022 को एडुकेशन एवं स्पोर्ट्स आईकन अवार्ड से प्रो० डॉ० सुनील कुमार सिंह को सम्मानित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here