नालंदा : नालंदा स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा नालंदा प्रीमियर लीग सीजन 3 का आगाज जल्द किया जा रहा l यह लीग नवंबर में शुरू की जाएगी। नालंदा स्पोर्ट्स कमेटी के फाउंडर विजय कुमार द्वारा कुल आठ टीमों का चयन किया गया है।

टीमों के नाम है :- नालंदा वाइपर्स, बिहारशरीफ बुल्स ,राजगीर राइडर्स, अस्थमा अवेंजर्स,इस्लामपुर ड्रैगंस ,हिलसा हिटर्स ,हरनौत विंग्स और नालंदा वाररियस l यह मैच अंडर-19 के खिलाड़ियों के लिए होगा खिलाड़ी अपना जल्द से जल्द नामांकन करा सकते हैं जिसके बाद उनका ट्रायल होगा।

जिसमें मनोज खाटेकर, विन्नी रॉय, ज्ञान सागर,सफा रिज़वी, अनुराज कपूर, परवेज मुस्तफा एवं मनीष कुमार संयुक्त रूप से सभी मौजूद होंगे। फ्रेंचाइजी या टीम ऑनर के लिए अनुराग कपूर-7321012159, 8271577002को संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here