पटना : ईश्वर दयाल वेलफेयर ट्रस्ट बिहार, पटना द्वारा श्रीकृष्ण चेतना परिषद हॉल,दरोगा राय पथ,पटना में कल (16 सितंबर) को आयोजित होने वाली खेल प्रोमोटर व खिलाड़ी सम्मान समारोह का उदघाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री,बिहार सरकार रेणु देवी करेंगी।

जबकि मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान, सम्मानित अतिथि ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के अध्यक्ष किशलय किशोर होंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए ईश्वर दयाल वेलफेयर ट्रस्ट की सचिव अनामिका पासवान ने कहा कि सम्मान समारोह अपराह्न 3 बजे से आरंभ होगा जिसमें भारतीय बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर को “गुरू चाणक्य एवार्ड” एवं डीआरपीएसपीएम बिहार विद्यापीठ की असिस्टेंट प्रोफेसर ( स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा ) मिताली मित्रा को “सरोजिनी नायडू एवार्ड” सहित 7 खेल प्रोमोटर व 20 विभिन्न खेलो के अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय खिलाड़ियों को “ईश्वर दयाल एकलव्य खिलाड़ी एवार्ड” से सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here