पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आयोजित होने वाली वीमेंस अंडर-19 टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए बिहार की याशिता सिंह का चयन किया गया है। याशिता सिंह का चयन टीम डी के लिए हुआ है।

याशिता के चयन पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दे की एक नवंबर से गोवा में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें खेलेंगी।

याशिता सिंह का चयन वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी में बेहतर खेल के आधार पर किया गया है। इस उपलब्धि को हासिल करनेवाली बिहार की एकमात्र महिला खिलाडी है। मालूम हो की याशिता सिंह ने 6 मैचों में 1 शतक की मदद से कुल 222 रन बनाये थे। उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर नाबाद 138 रन था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here