पटना : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 क्रिकेट में गुजरात ने बिहार पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। बिहार को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन बिहार के गेंदबाज शाकीब हुसैन ने अपने शानदार गेंदबाजी की बदौलत सबका दिल जीत लिया। शाकीब ने दो ओवर में 20 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने मंगल महरौर के द्वारा बनाए गए तीन छक्के व दो चौके की मदद से नाबाद 51 रन और बाबुल के 32 व यशस्वी रिषभ के 35 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट 161 रन बनाए। गुजरात के लिए सीटी गाजा ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में गुजरात ने खेलते हुए उरविल पटेल के शानदार 84 रन की मदद से लक्ष्य को 14 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए पीके पंचाल ने 29 व प्रियेश ने 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार: 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन, बाबुल कुमार 32, यशस्वी रिषभ 35, महरुर नाबाद 51, सचिन कुमार सिंह 20, शकीबुल गनी 15, विकेट— सीटी गाजा 2—35, ए नागवासवाल 1—27, एचपी पटेल 1—19, पीयूष चावला 1—40
गुजरात— 14 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन, उरविल पटेल 84, पीके पांचाल 29, प्रियेश 24, पीयूष चावला 10, विकेट— शाकीब हुसैन 4—20, मलय राज 1—13, सचिन कुमार सिंह 1—20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here