पटना : बाबू राम नारायण सिंह अंडर सिक्सटीन टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी परसा बनाम अर्जुना क्रिकेट एकेडमी बेतिया के बीच खेला गया। जिसमें त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी ने अर्जुना क्रिकेट एकेडमी को 61 रनों से हराया और फाइनल को अपने नाम किया।

पहले टॉस जीतकर त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 198/8 रन 20 ओवर ने बनाएं। जिसमें जीतू ने शानदार 77 रन मात्र 24 गेंदों में बनाए जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ 12 छक्के जड़े। जवाब में उतरी अर्जुना क्रिकेट एकेडमी बेतिया की टीम महज 137 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच के चीफ गेस्ट कुणाल कुमार, रोहित यादव, रंजन राय ,फजल,मनजीत और अमन मौजूद थे ।

जीतू को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन आदित्य राज बेस्ट बॉलर जैक बिट्टू बेस्ट फील्डर मधु रंजन मैन ऑफ द सीरीज आयुष कश्यप को दिया गया वहीं इमर्जिंग प्लेयर आर्यन को और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अमन को दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here