गया : शेरघाटी प्रीमीयर लीग सीजन 3 की शुरुआत 5 नवंबर से किया जा रहा है इसमें 8 टीम में शिरकत करेगी पिछले साल का विजेता युवराज क्रिकेट क्लब गया चैंपियन हुए थी।

इस बार जीतने वाली टीम को नगद 70 हजार और उपविजेता टीम को ₹35000 नगद दिया जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि भारत के नामी-गिरामी प्लेयर सौरभ तिवारी होंगे इस साल बिहार और झारखंड बंगाल से तमाम रणजी ट्रॉफी प्लेयर की भरमार लगेगी गया के शेरघाटी रंगलाल हाई स्कूल में ।इस टूर्नामेंट का आयोजनकर्ता अबूजर पठान और जामी खान है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here