पटना : देश का सबसे पहला और प्रदर्शन आधारित सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट लीग डी॰एल॰सी॰एल॰ का ट्रायल 27 अक्टूबर आयोजित होना था यह ट्रायल अब 9 नवंबर को आयोजित होंगे।

डी॰एल॰सी॰एल॰ बिहार के प्रबंधक कुमार वैभव ने मीडिया के साथ हुई बातचीत में स्पष्ट किया कि छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के परिवार वालों को असुविधा नहीं हो जिसके लिए अब डीएलसीएल ट्रायल 9 नवम्बर को आयोजित किए जाएँगे ताकि सभी इक्षुक खिलाड़ी डीएलसीएल के द्वारा आयोजित होने वाले वर्ष 2022 सीजन 15 स्पान्सर्शिप क्रिकेट ट्रायल में भाग ले सकें।

आपको बता दूँ कि अब तक विहार के सैकड़ों खिलाड़ी डीएलसीएल में भाग के चुके है और दर्जनो खिलाड़ियों को स्पान्सर्शिप भी दिया जा चुका है। इस ट्रायल में भाग लेने के लिए www.dlcl.in पर निबंधन कर सकते हैं। सम्पर्क सूत्र 9718753188, 011-47243796

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here