कानपुर : आज कमला क्लब क्रिकेट अकादमी के प्रांगण में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा लेवेल “O” कोचिंग कोर्स का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर संघ के निदेशक श्री प्रेम मनोहर गुप्ता मुख्य अतिथि एवम् श्री अरविन्द श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष) श्री सूजीथ सोमसुंदर education Head NCA) श्री अमित असवा सीनियर फैकल्टी एवं श्री कार्तिक जसवंत सीनियर फैकल्टी उपस्थिति थे।

यह कार्यशाला दिनांक 28 से 30 अक्टूबर तक कमला क्लब में आयोजित की जा रही है। अपने स्वागत भाषण में डॉ० गौरहरि सिंहानिया क्रिकेट अकैडमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकेडमी का इस कार्यक्रम को संचालित करने का आभार प्रगट किया एवम् श्री प्रेम मनोहर गुप्ता ने शिक्षित प्रशिक्षकों की आवश्यकता पर बल दिया।

अंत में श्री अरविंद श्रीवास्तव ने अतिथियों का समारोहमें उपस्थित होने का धन्यवाद दिया। समारोह का संचालन श्री अहमद अली खान (तालिब ) ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here