पटना : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड(बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए)के नवनियुक्त प्रेक्षक श्री देवाजीत सौकिया आगामी पन्द्रह नवम्बर से बिहार के दौरे पर रहेंगे।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) के पूर्व प्रवक्ता और पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बताया की असम के एडवोकेट जेनरल तथा बीसीए के अब्ज़र्वर श्री देवाजीत सौकिया जी से अभी-अभी 7:22 रात्रि में बात हुई है।

श्री मिश्र द्वारा सबसे पहले उन्हें बिहार के नूतन दायित्व के लिये बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई। श्री सौकिया ने कहा की मैं पन्द्रह नवम्बर 2022 के बाद से बिहार दौरे पर रहूँगा।श्री सौकिया ने श्री मिश्र से कहा की अगर पन्द्रह नवम्बर के पहले आऊँगा तो आपको सूचित कर दूँगा।इसी क्रम में बीसीए से जुड़े आपकी बातों को पूरे विस्तार से सुनूँगा।श्री मिश्र द्वारा श्री सौकिया को बिहार प्रवास के दौरान उपहार में श्रीमद्भगवदगीता सप्रेम भेंट कर बिहार क्रिकेट के विकाश की कामना की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here