पटना : जयप्रकाश सिन्हा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से आगामी दस नवंबर से डॉ संजय कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के मुकाबले नॉक आधार पर खेले जायेंगे। कुल 25 टीमों को इंट्री दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। विशेष जानकारी के लिए ग्राउंड प्रभारी राजा से तथा मोबाइल नंबर 7004679190 पर शुभम पांडे से संपर्क कर सकते हैं। भाग लेने की अंतिम तिथि 8 नवंबर है। उन्होंने बताया कि अंपायर आशीष सिन्हा के नेतृत्व तकनीकी कमेटी का गठन कर दिया गया है।

इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मैच में खेलने हेतू उम्र सत्यापन हेतू जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड प्रत्येक मैच के दौरान खिलाड़ी को साथ लाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here