पटना : कूच विहार ट्राॅफी टूर्नामेंट का शुभारंभ पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आज शनिवार को हुआ। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रहे इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के माननीय सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में बिहार ने टॉस जीतकर ओड़िशा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

ओडिसा की टीम अपने पहली पारी में पहले दिन तक 90 ओवर खेलते हुई 8 विकेट खोकर 237 रन बनाया। जिसमे श्रेयांश भारद्वाज नाबाद 75 रन और रितेश रंजन नाबाद 0 रन बनाकर क्रिच पर है। ओडिसा टीम के लिए अंशुमान शाहू ने 53 रन,आशीर्वाद स्वाइन 26 रन और सुजल कुमार सिंह 25 रन तथा आशुतोष मरंडी 22 रन बनाये। वही बिहार के ओर से गेंदबाजी करते हुए मो.इज़हार और अनिकेत को दो-दो विकेट और अनूप कुमार को चार विकेट मिला।

मैच के सफल संचालन के लिए एसीयू इंचार्ज सुनील कुमार सिंह बनाए गए हैं। वहीं बीसीसीआई की ओर से मैच के लिए रेफरी फाजिल मोहम्मद, अंपायर गजानंद वशिष्ठ व दर्शन हुराकडली के अलावा ऑनलाइन स्कोरर अमित कुमार तिवारी, मैनुअल स्कोर अभिनव कुमार व वीडियो एनलिस्ट अभिषेक कुमार के साथ-साथ सहायक वीडियो एनलिस्ट अंकित कुमार को नियुक्त किया गया है। बिहार टीम के लोकल मैनजर शैलेंद्र सिंह और मेहमान टीम के लोकल मैनजर अविनाश कुमार शुक्ला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here