पटना : आगामी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में होने वाले अर्निश नेशनल चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले अर्निश एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष भारती सिंहा,सचिव भोला कुमार थापा एवं कोसा अध्यक्ष  अजय कुमार के द्वारा एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह में अर्निश एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चों की हौसला अफजाई की गई ।

आपको बता दें कि आगामी 10 नवंबर से 12 नवंबर तक होने वाले इस चैंपियनशिप में पूरे देश के कई राज्यों से प्रतिभागी हिस्सा लेने आ रहे हैं । वहीं बिहार से अर्निश एसोसिएशन ऑफ बिहार के कुल 8 बच्चों को चयनित किया गया है । जिसमें दो लड़की और 6 लड़के का ग्रुप है ।

वही इस मौके पर अर्निश एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला थापा ने कहा कि हमारे बच्चों में एक अलग ही हौसला इस बार देखने को मिल रहा है और हमारे पूरे बच्चे इस बार बिहार के लिए गोल्ड मेडल लेकर जरूर आएंगे। ।

  खिलाडियों के नाम

1. अंबिका राणा

2. अंशु

3. सूरज कुमार शर्मा

4. श्रेयांस भारती

5. आकाश कुमार

6. सिद्धांत कुमार

7. अनिकेत राज

8. अमन पुष्पराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here