पटना : बिहार क्रिकेट संघ ने विजयी हज़ारे ट्रॉफी के लिए बिहार की टीम पहले दो मैचों के लिए घोषित कर दी है। टीम एक बार फिर आशुतोष अमन की अगुवाई में घोषित की गई है जबकि उपकप्तान शकिबुल गनी को बनाया गया है। बीसीए ने टीम के साथ अतिरिक्त खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी की है जो बाद के बचे मैचों में भाग ले सकता है और रणजी ट्रॉफी कैंप में यह खिलाडी सीधे भाग लेंगे।

पहले दो मैचों के लिए टीम इस प्रकार से है : –

आशुतोष अमन(कप्तान),शकिबुल गनी(उपकप्तान),बाबुल कुमार,मंगल महरूर,सचिन कुमार सिंह,विपिन सौरभ,अभिजीत साकेत,अनुज राज,वीर प्रताप सिंह,सूर्यवंश,हर्ष विक्रम सिंह,शिवम् एस कुमार,रघुवेन्द्र प्रताप सिंह,मलय राज,विकाश रंजन।

अतिरिक्त खिलाड़ियों की लिस्ट –

समर कादरी,कुमार मिर्दुल,हिमांशु सिंह,रवि शंकर,शिशिर साकेत,कुमार गौरव,विजय वत्स,अनुनय नारायण सिंह,सब्बीर खान,वरुण राज,गौरव कुमार,यशश्वी ऋषव,सूरज कश्यप,विकाश पटेल,गोपी कृष्णा,साहिल सिन्हा,अधिराज जोशी,गौरव जोशी,सरफराज अशरफ,ऋषभ राज,करण राज,नवनीत झा,गोविन्द देव चौधरी,रोहन माधव,साकिब Quamar,राजेश सिंह,अनुजीत परमेर,बासुकी नाथ मिश्रा,राहुल कुमार,रोहन सिंह,देवाशीष ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here