पटना: अपने होम ग्राउंड पर ओड़िशा के खिलाफ खेलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीतने वाले अनूप ने भी हरियाणा के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर अपनी अमिट छाप छोड़ी। अनूप ने हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए छह विकेट झटक टीम को खेल के तीसरे दिन 263 रन के स्कोर पर रोकने में सफलता हासिल की।

बता दें कि अनूप ओड़िशा के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में 11 विकेट अपने नाम किए थे। हरियाणा के खिलाफ अनूप ने जहां पहली पारी में एक विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में अनूप ने 29 ओवर में 75 रन खर्च कर छह विकेट चटकाए।

बता दें कि रोहतक के चौधरी वंशी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट में मेजबान टीम ने मैच के तीसरे दिन 1 विकेट पर 72 रन से आगे खेलना शुरू किया। ​हरियाणा ने 77 ओवर मेंं आठ विकेट खोकर 263 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दिया।

इस तरह हरियाणा ने बिहार के सामने जीत के लिए 325 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में मेहमान टीम ने 39 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए। दिन का खेल समाप्त होने तक अनिमेष कुमार नाबाद 4 रन जबकि आदित्य बिना खाता खोले नाबाद पिच पर बने हुए हैं।

संक्षिप्त स्कोर: हरियाणा दूसरी पारी में 77 ओवर में आठ विकेट पर 263 रन पर पारी घोषित, यशवर्धन दलाल 98, मयंक शांडिल्य 37, पार्थ वत्स 36, सामंत जाखड़ 32, सर्वेश रोहिला 25, विकेट— अनूप कुमार 6—75, अनिकेत कुमार 1—18, आदित्य 1—88,

बिहार— 39 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन, कुमार श्रेय 31, विराट पांडे 20, हर्षित 20, विकेट— अभिजीत 2—31, सामंत जाखड़ 1—21, इशांत भारद्वाज 1—8, राहुल राठी 1—6, पार्थ वत्स 1—3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here