पटना, 14 नवंबर। राजधानी के वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड के प्रशिक्षुओं ने अपने एकेडमी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सबा करीम का 54वां  जन्मदिन वाईसीसी स्पोर्टस एकेडमी के कोच संतोष कुमार ने केक काटकर मनाया और उनकी लंबी उम्र और बेहतर भविष्य की कामना की।

सबा करीम इस ग्राउंड पर ट्रेनिंग लेकर अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की और आज इस मुकाम पर हैं। संतोष कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ियों से सबा करीम ने व्हाटशअप कॉल के जरिए वीडियो कॉलिंग से बात की।

इस मौके पर उनके गुरु सह वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के चेयरमैन अधिकारी एमएम प्रसाद, रणजी प्लेयर आशीष सिन्हा, रहबर आबदीन, महेंद्र कुमार, आयुष कुमार, महफूज कमर, कोच संतोष कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, कुमार अभिमन्यु, रंजीत कुमार सिंह, दीपक कुमार, अंडर-19 बिहार प्लेयर शोभना साकेत, बिहार अंडर-19 टीम की कप्तान रह चुकीं श्रुति गुप्ता, सीनियर प्लेयर तेजस्वी सहित एकेडमी के प्रशिक्षु और उनके अविभावक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here