पटना : डीएलसीएल स्पॉन्सर्ड बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज़ कटिहार के आकाश ने सैयद सबा करीम के समक्ष डीसी कैपिटल ब्लू की ओर से किया उम्दा प्रदर्शन।IMG-20221117-WA0009-300x167 DLCL स्पॉन्सर्ड बिहार के आकाश का दिल्ली कैपिटल के फाइनल ट्रायल में शानदार प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स का दो राउंड क्लियर करने के बाद कोलकाता में चल रहे दिल्ली कैपिटल के फाइनल ट्रॉयल मैच में बनाई इन्होंने जगह बनाया। दिल्ली कैपिटल के हेड ऑफ टैलेंट सर्च सैयद सबा करीम ने की आकाश की तारीफ किया, उन्होंने कहा इस स्तर पर क्वालिटी स्विंग बहोत दिनों बाद देखने को मिला ।

फाइनल ट्रायल में दिल्ली कैपिटल्स टैलेंट सर्च हेड सैयद सबा करीम ( पूर्व भारतीय विकेट कीपर ) , अरुण लाल ( पूर्व भारतीय क्रिकेटर ) बंगाल के दिग्गज कोच अब्दुल मोनाएम , जागृत आनंद ( दिल्ली कैपिटल टेक्निकल टीम हेड ) ओर भी कोच ओर सेलेक्टर्स मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here