पटना : अयोध्या ( उत्तरप्रदेश ) में 24 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाली दूसरी जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय ग्रैपलिंग ( कुश्ती ) चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार जूनियर व सीनियर ग्रैपलिंग कुश्ती टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के महासचिव गौरी शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व पदाधिकारियों को प्रोत्साहित एवं रवाना करने के लिए ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के अध्यक्ष किशलय किशोर स्वयं मोतिहारी पहुंचकर अपने निजी मद से खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों को ड्रेस प्रदान कर प्रोत्साहित करतें हुए तथा अपनी शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।

मौके पर उपस्थित संघ के अध्यक्ष किशलय किशोर नें कहा की चयनित सभी तीस खिलाड़ियों को अपने व्यक्तिगत मद से ड्रेस प्रदान करने का उदेश्य यह है कि आर्थिक अभाव में कोई भी प्रतिभा पीछे न छूटे आने वाले समय में ग्रेपलिंग कुश्ती बिहार का सबसे लोकप्रिय खेल होगा। इसके लिए वो दिन-रात मेहनत कर रहें हैं। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटने पर सम्मानित करने की घोषणा किया।इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. दीपक कुमार,जिलाध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल उपस्थित थे।

बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती टीम में चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-

जूनियर वर्ग ( बालक वर्ग ) – नाजीर मियां, रवीश कुमार,अनिल कुमार यादव,रौनक कुमार,काशी कुमार, सौरभ कुमार,अनुठा राय,प्रदीप कुमार,मंजय कुमार।
बालिका वर्ग – छोटी कुमारी, आरती कुमारी,तमन्ना खातून,पूजा कुमारी।

सीनियर ( पुरूष वर्ग ) – शशिकांत सिंह,मनीष कुमार,राजा कुमार, सुजीत कुमार सिंह,मन्नू कुमार, रामबाबू कुमार,धनंजय कुमार, अभिषेक कुमार,प्रदीप कुमार,मंटू यादव,प्रिंस तिवारी,नितेश कुमार,श्याम कुमार,जीतेश कुमार।
प्रशिक्षक – सतीश कुमार,मनोज कुमार।
प्रबंधक -सह- तकनीकी निदेशक-दीपक सिंह कश्यप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here