पटना : जननायक बिंदा राय मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला त्रिशूल क्रिकेट एक्डेमी सारण ने क्रिकेट वॉरियर्स पटना को 1 इनिंग और 90 रनों से हरा दिया । आज के मैच के मैन ऑफ द मैच जीतू कुमार को SSR स्पोर्ट्स के निर्देशक रंजन रॉय ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया । जीतू कुमार ने ताबरतोर बैटिंग कर 34 बॉल में 16 छक्के के मदद से शानदार 116 रन बनाए।

वही अभय कुमार ने 94 रनो की बेहतरीन पारी खेली। आज के मुख्य अथिति बीपेश कुमार और रोहित यादव ने खिलाड़ियों से परिचित कर उनका हौसला बढ़ाया एवम सुभकमनाएं दी।

संछिप्त स्कोर

क्रिकेट वॉरियर्स 1st इनिंग 161/10 देवांश 50 रन , वैभव 26 रन। अमित शर्मा 24/4 , रोहित 30/3
त्रिशूल क्रिकेट एक्डेमी सारण 446/8d जीतू 116 , अभय 94 , युवराज 66 रन। गौरव 74/4
क्रिकेट वॉरियर्स 2nd इनिंग 195/4 प्रत्युष 58* , वैभव 47*
जीतू 44/2 , रोहित 33/2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here